उत्तराखंड में भी कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट की आशंका, 30 लोगों के सैंपल दिल्ली भेजे
कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट की आशंका ने देश में एक बार फिर लोगों को चिंता में डाल दिया है। उत्तराखंड में भी इसके लक्षण वाले कुछ मरीज सामने आए हैं, 30 लोगों का सैंपल जांच के लिए एनसीडीसी दिल्ली भेजा गया है। देशभर में अब तक कुल 12 राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस के 51 मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में डेल्टा पल्स वेरिएंट की जांच या इससे मिलते जुलते नए संक्रमण के बारे में पता लगाने के लिए एनसीडीसी दिल्ली में कोविड संक्रमित 30 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हो पाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)