Uttarakhand गरीब परिवार का सूरज एक झटके में बना करोड़पति, इलाके में खुशी और सूरज को बधाइयों का तांता
17 March. 2024. Dehradun. उत्तराखंड के एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले सूरज पंवार पलक झपकते ही करोड़पति बन गए, सूरज के करोड़पति बनने से इलाके में खुशी का माहौल है।
सूरज पिछले चार साल से अपनी किस्मत बदलने की कोशिश कर कर रहे थे लेकिन अब जाकर सूरज की किस्मत बदली है। दरअसल रुद्रप्रयाग जिले के सूरज पंवार ने ड्रीम 11 पर 1 करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशि जीती है। सूरज पंवार रुद्रप्रयाग जिले की ग्राम सभा बष्टी के दुमान सिंह पंवार के पुत्र है। सूरज ने ड्रीम 11 पर महिला प्रीमियर लीग में गुजरात और दिल्ली के मैच में 2 टीमें बनाई थी।
सूरज ने पहली टीम में 59 रूपये से एंट्री की, उन्होंने अपने द्वारा चुनी गई इस टीम में सिफाली वर्मा को कप्तान और सिखा पाण्डेय को उप कप्तान रखा। सूरज द्वारा बनाई गई टीम उनके लिए लकी साबित हुई और उनकी रैंक 1 नंबर पर आ गई जिसके बाद सूरज 1 करोड़ 50 लाख रुपये की धनराशि जीत गए। जीती गई धनराशि से 45 लाख रुपए जीएसटी कटकर शेष 1 करोड़ 5 हजार रूपए सूरज के खाते में आ गए हैं।
सूरज पिछले चार वर्षों से ड्रीम 11 में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन अब जाकर उनकी किस्मत चमक गई है।
आपको बता दें कि ड्रीम 11 में कई लोग पैसे डुबा चुके हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इन फेंटेसी लीग ने न केवल मालामाल किया है बल्कि उनके करोड़पति बनने का सपना भी सच कर दिया है। उत्तराखंड के कई लोगों की किस्मत ड्रीम 11 पर चमकी है। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले सूरज के परिवार में भी इस जीत से खुशी का माहौल है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)