Uttarakhand अब सुबेदार अजय रौतेला जम्मू-कश्मीर में शहीद, 3 दिन में राज्य से तीसरी शहादत
टिहरी गढ़वाल, 16 अक्टूबर 2021 : वीरभूमि उत्तराखंड का एक और लाल जम्मू के पुंछ में शहीद हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टिहरी के रामपुर खाड़ी गांव निवासी सूबेदार अजय रौतेला आतंकी मुठभेड़ में शुक्रवार को शहीद हो गए हैं। बता दें कि पुंछ के जंगलों में आतंकी मुठभेड़ लगातार चल रही है। शुक्रवार को ही इसी इलाके में उत्तराखंड के दो जवान और शहीद हुए थे। जिनके पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंच गए हैं।
सूबेदार अजय रौतेला टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर ब्लाक के रामपुर खाड़ी गांव के मूल निवासी हैं। उनका परिवार वर्तमान में देहरादून क्लेमनटाउन में निवासरत है। चूंकि आतंकी मुठभेड़ अभी चल रही है इसलिए उनका पार्थिव शरीर नहीं निकाला जा सका है। बताया जा रहा है कि शहीद जवान के तीन बेटे और पत्नी हैं।
पुंछ के जंगलों में चल रही मुठभेड़ में ही उत्तराखंड के रहने वाले सेना के दो जवान शहीद हो गए थे, गुरुवार को दोनों जवान घायल हो गए थे, शुक्रवार को इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। इनके नाम उत्तराखंड के 26 साल के विक्रम सिंह नेगी और 27 साल के योगम्बर सिंह हैं। शहीद राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी टिहरी गढ़वाल के विमन गांव और रायफलमैन योगंबर सिंह जिला चमोली के संकरी गांव के रहने वाले हैं। दोनों के पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच गए हैं।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)