Uttarakhand अभिभावक-छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस बार परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार ने लिया फैसला
महामारी का सबसे ज्यादा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा है, इस सत्र में बच्चे स्कूल नहीं जा पाए, इसको देखते हुए राज्य सरकार ने अब 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को छोड़कर बाकी कक्षा के छात्रों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि इस बार नवीं और ग्यारहवीं के छात्रों की परीक्षा नहीं करवाई जाएगी, इन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को सीधे 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा।
दरअसल राज्य में कक्षा 1 से कक्षा 6 तक के छात्र छात्राओं को मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाता है, वहीं कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्रों को मासिक परीक्षा के मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाता है और अब नवीं और ग्यारहवीं की छात्र छात्राओं के लिए शिक्षा विभाग ने परीक्षा नहीं कराने का फैसला लिया है। इसके बाद इस सत्र में राज्य में दसवीं और बारहवीं के छात्र छात्राओं को छोड़कर किसी भी कक्षा की गृह परीक्षा नहीं होगी। हर कक्षा के छात्र छात्राओं को बिना परीक्षा लिए ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा।
हालांकि राज्य शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि यह फैसला सिर्फ सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं के लिए है। निजी स्कूल अगर चाहें तो अपने छात्र-छात्राओं की गृह परीक्षा आयोजित कर सकते हैं। वहीं 2021 में बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने को लेकर भी शिक्षा विभाग मंथन कर रहा है। शिक्षा विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती बोर्ड परीक्षाओं को सुरक्षित तरीके से आयोजित करवाने की है, इसके लिए शिक्षा विभाग ने अभी से मंथन शुरू कर दिया है। कुल मिलाकर इस बार दसवीं और बारहवीं के छात्र छात्राओं को छोड़कर किसी भी कक्षा की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएंगी। 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को छोड़कर बाकी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा लिए अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। हालांकि सरकार ने निजी स्कूलों पर अपने छात्र छात्राओं की परीक्षा लेने के लिए फैसला छोड़ दिया है ऐसे में अब निजी स्कूलों को फैसला करना है कि वह अपने यहां छात्र-छात्राओं की गृह परीक्षा आयोजित करवाएंगे या नहीं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)