
Uttarakhand पढ़िये मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद त्रिवेन्द्र को लेकर क्या बोले तीरथ सिंह रावत, सीएम बनने को लेकर क्या कहा
त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बना दिया गया है, बुधवार सवेरे देहरादून में हुई बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक के बाद यह घोषणा की गई। बैठक में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीरथ सिंह रावत के नाम का प्रस्ताव दिया था। इस बैठक में दिल्ली से आए केंद्रीय पर्यवेक्षक और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ साथ उत्तराखंड प्रभारी सांसद दुष्यंत गौतम भी मौजूद थे। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड के राज्य और केंद्र में सभी बड़े नेता यहां पर मौजूद थे।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री घोषित किए गए तीरथ सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना बड़ा भाई बताया। उन्होंने कहा कि ”जो जिम्मेदारी मिली है वो मैं निभाऊंगा, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जो काम बतौर सीएम किए हैं उन्हें मैं आगे बढ़ाने का काम करूंगा। जो काम उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह ने किया वो पहले किसी ने नहीं किया है, प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करूंगा।
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन पर भरोसा जताने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के मुखिया जेपी नड्डा को धन्यवाद देते हैं। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह मुख्यमंत्री बनेंगे, उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो छोटे से गांव से आते हैं। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वह अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)