Uttarakhand क्रिकेट खेलती दिखीं मंत्री रेखा आर्य, पूरी खबर पढ़ें
अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने मनसा घाटी के चौड़ा में जनसम्याओं को सुना और इस दौरान बाल विकाल एवं महिला सशक्तिकरण मंत्री कुछ नए अंदाज में दिखाई दी। उन्होंने चौड़ा प्रीमियर क्रिकेट लीग क्रिकेट मैच का उद्घाटन कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए क्रिकेट भी खेला, उन्हें अपने बीच खेलता देख लोगों में काफी उत्साह दिखा।
राज्यमंत्री ने चौड़ा गांव में लोगों से संपर्क किया इस मौके पर हुई बैठक में चौड़ा ग्राम पंचायत में अनेक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। जिन्हें रेखा आर्य ने फूल मालाओं से स्वागत कर पार्टी में शामिल किया। राज्य मंत्री ने सीपीएल क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया तथा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को खेल के प्रति समर्पित भाव से पूर्ण लगन और परिश्रम के साथ प्रतिभाग करना चाहिए। खेलों से शारीरिक और बौद्धिक विकास भी होता है तथा खेल जगत में भी भविष्य की अपार संभावनाएं हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)