उत्तराखंड : 4 नये कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, लॉकडाउन में हो सकती है सख्ती, हेल्थ बुलेटिन देखिए
उत्तराखंड में 4 नये कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है, राज्य में अब तक टोटल कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोपहर 2:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 46 लोगों का इलाज हो गया है और कोरोनावायरस एक्टिव केस राज्य में 20 हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। देखिए हेल्थ बुलेटिन….
ये चारों केस राज्य के उधम सिंह नगर जिले में पाए गए हैं, मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, साथ ही मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। आज जनपद में जो मामले सामने आये हैं उनमें तीन लोग जिला अस्पताल में आइसोलेट किये गये थे जो गुजरात और दिल्ली से आये थे। इनकी जांच रिपोर्ट भेजी गयी थी जो आज पॉजिटिव निकली। वहीं एक मरीज खटीमा में मिला है। बताया जाता है कि यह भी बाहर से आया था। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हो चुकी है, इन मामलों के सामने आने के बाद अब जिला उधम सिंह नगर में लॉकडाउन को और सख्त किया जा सकता है। देखिए हेल्थ बुलेटिन….
अभी तक राज्य में एक महिला की कोरोनावायरस से मौत हो गई है, यह मौत एम्स ऋषिकेश में हुई थी। देखिए हेल्थ बुलेटिन….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)