देखिए खतरनाक अभियान को अंजाम देती उत्तराखंड सरकार, थोड़ी सी चूक खड़ी कर सकती है बड़ी परेशानी
उत्तराखंड में राज्य के अंदर केदारनाथ आपदा के बाद दूसरी बार एक अभियान चला हुआ है, इस वक्त उत्तराखंड सरकार ने अपने सारे प्रशासनिक अमले को कोरोना लॉकडाउन के कारण राज्य के बाहर फंसे प्रवासी उत्तराखंड वासियों और राज्य के अंदर दूसरे जिले में फंसे राज्य वासियों को अपने घर पहुंचाने पर झोंक दिया है। राज्य सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने भी प्रवासी उत्तराखंड वासियों को पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की सहमति दी है। जिसके बाद गुजरात और महाराष्ट्र से शुरुआत में प्रवासी उत्तराखंड वासियों को लाया जा रहा है। आगे देखिए तस्वीरें….
राज्य के अंदर भी एक जिले से दूसरे जिले में पहुंचाने का काम इस वक्त जारी है, इस पूरी प्रक्रिया में लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उनको राज्य या जिले में लाना और घरों या संस्थाओं में क्वॉरेंटाइन करवाना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। पिछले एक-दो दिन में ऐसे मामले भी आए हैं जिसमें राज्य के बाहर से आए लोगों में कोरोनावायरस मिला है, ऐसे में एक छोटी सी चूक बहुत बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है, क्योंकि अधिकतर लोग राज्य के पहाड़ी हिस्से में आ रहे हैं और इन जिलों में अभी तक कोरोनावायरस संक्रमण का कोई केस नहीं मिला है। आगे देखिए घर आ रहे प्रवासियों की मार्मिक तस्वीरें….
तस्वीरें….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)