कोरोना पर उत्तराखंड कैबिनेट बैठक, लिये 7 महत्वपूर्ण फैसले
देश और प्रदेश में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कदमों के बीच देहरादून में उत्तराखंड कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, इस बैठक में निम्न साथ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए….
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने सचिवालय मीडिया सेंटर में कोरोना वाइरस कोविड 19 के बचाव के सम्बंध में सरकार द्वारा लिए जाने वाले निर्णयों की जानकारी दी। जो इस प्रकार हैं..।
1 – सरकारी 4 मेडिकल कालेज देहरादून, हल्द्वानी, श्रीनगर,
अल्मोड़ा को मुख्य रूप से कोरोना उपचार के लिये रखा जाएगा। शेष विभागों को अन्य हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा।
2 -कोरोना कोविड19 के टेस्ट के लिये दो अन्य सेंटर आई आई पी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम और एम्स के लिये अनुमोदन प्रदान किया गया।
3 – श्रीनगर, हल्द्वानी और दून मेडिकल कालेज के विभागाध्यक्ष को आगामी 3 माह के लिये इंटरव्यू द्वारा डॉक्टर की भर्ती पदों के सापेक्ष करने के अधिकार दिया गया। तथा 3 माह के लिए DM चिकित्सालयो में अपने स्तर से भी भर्ती कर सकते हैं।
4 – पूर्व में 555 अस्थाई पदों के सापेक्ष विज्ञापित 314 पदों का इंटरव्यू चल रहा है। शेष पदों पर भर्ती के लिये विज्ञापन निकालने की जरूरत नही होगी।
5- सृजित 958 रिक्त पदों के सापेक्ष 479 सर्जन को 11 माह के लिए रखने की अनुमति।
6 – उधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल और देहरादून 4 जनपदों के DM को 3 करोड़ रुपये और अन्य DM को 2 करोड़ रुपये असंगठित मजदूर, आवश्यक मद जनता की तात्कालिक मदद हेतु फंड दिया जाएगा।
7- गेंहू की खरीद मूल्य 1925 प्रति क्विंटल पर 20 रुपये प्रति क्विंटल वृद्धि की जाएगी। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)