Uttarakhand राज्य आंदोलनकारी आरक्षण के मुद्दे पर प्रवर समिति की बैठक 31 अक्तूबर को, बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की
27 Oct. 2023. Dehradun. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्य आंदोलनकारी आरक्षण के मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात कर यथाशीघ्र इसके निराकरण का आग्रह किया । इस मौके पर अग्रवाल ने प्रवर समिति की बैठक 31 अक्तूबर को आयोजित कर शीघ्र निर्णय का भरोसा दिलाया।
प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा में आज आंदोलनकारियों के 10 फीसदी क्षेतिज आरक्षण पर प्रवर समिति अध्यक्ष अग्रवाल से मुलाकात की । इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा समिति की बैठक को यथाशीघ्र बुलाकर इसका निराकरण करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा यह विषय राज्य आंदोलनकारियों के हित से जुड़ा है और प्रदेशवासियों की भावनाओं को प्रतिबिंबित करता है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी राज्य निर्माण के लिए दशकों तक जनता के साथ मिलकर संघर्ष किया है लिहाजा पार्टी सरकारी नौकरियों में आंदोलनकारियों के अधिकारों को दिलाने के प्रति कटिबद्ध है।
इस मौके पर अग्रवाल ने जानकारी दी कि वे 31 अक्तूबर को प्रवर समिति की बैठक बुलाने जा रहे हैं, साथ ही भरोसा दिलाया कि आंदोलनकारियों की भावनाओं के अनुरूप समिति इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रही है। हमारी कोशिश है कि सभी तकनीकी एवं कानूनी पहलुओं पर विस्तृत विचार हो ताकि भविष्य में इस कानून को किसी तरह की चुनौती का सामना न करना पड़े।
प्रतिनिधिमंडल में कोठरी के साथ राज्य आंदोलनकारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष बड़थ्वाल, विजय सती, पूनम नौटियाल, राजीव तलवार, माणिक निधि शर्मा प्रमुख तौर पर शामिल रहे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)