उत्तराखंड के 5 जिलों में मिलेगी विशेष मेट्रो शराब, राज्य में बीयर होने जा रही है काफी महंगी, शराब के भी बढ़ेंगे दाम
23 Feb. 2024. Dehradun. नए वित्तीय वर्ष में उत्तराखंड के पांच जिलों में लोग मेट्रो नमक शराब का लुत्फ उठा सकेंगे, इसके अलावा नए वित्तीय वर्ष में राज्य में बीयर भी महंगी होने जा रही है। बीयर के दाम काफी बढ़ जाएंगे जबकि शराब के दाम भी पहले से ज्यादा हो जाएंगे। नई आबकारी नीति के लागू होने के बाद यह सब फर्क पढ़ने जा रहा है।
दरअसल गढ़वाल मंडल के पांच जिलों में देसी शराब की बिक्री नहीं होती है, इसी को देखते हुए नई आबकारी नीति में यहां विशेष प्रकार की मेट्रो शराब की व्यवस्था की जा रही है। देसी शराब की तीव्रता जहां 25 से 30% के बीच होती है वहीं अंग्रेजी शराब की तीव्रता 42% तक होती है, इस सबके बीच गढ़वाल मंडल के पांच जिलों में लॉन्च की जाने वाली मेट्रो शराब की तीव्रता 40 फीसदी होगी और यह एक तरह से देसी शराब का विकल्प होगा। इसके लिए अलग से दुकान नहीं खोली जाएगी बल्कि यह अंग्रेजी शराब की दुकानों पर ही उपलब्ध रहेगी। इस शराब का निर्माण भी उत्तराखंड स्थित डिस्टलरियों में किया जाएगा।
वहीं अगले वित्तीय वर्ष से उत्तराखंड में बीयर भी महंगे होने जा रही है, 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष शुरू होने वाला है और नए वित्तीय वर्ष में उत्तराखंड में बियर के दाम काफी बढ़ जाएंगे। वहीं शराब के दाम भी पहले से ही ज्यादा हो जाएंगे, नयी आबकारी नीति में बीयर पर अधिभार और हैंडलिंग चार्ज लगाया गया है, इसके कारण राज्य में बीयर काफी महंगी हो जाएगी। वहीं राज्य में देसी शराब की दुकानों पर समुद्र आयातित बीयर नहीं मिलेगी, हालांकि देश में बनी बियर यहां मिल सकेगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)