Skip to Content

देहरादून के कई इलाकों में धमाकों की आवाज, पुलिस सुपरसोनिक बूम के एंगल से कर रही है जांच

देहरादून के कई इलाकों में धमाकों की आवाज, पुलिस सुपरसोनिक बूम के एंगल से कर रही है जांच

Closed
by April 8, 2024 News

8 April. 2024. Dehradun. देहरादून के इलाकों में अचानक जोरदार धमाकों की आवाज गुंजने लगी। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग धामकों की आवाज सुन दहशत में आ गए। धमाकों की आवाज की खबर मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया आवाजों का कारण

देहरादून पुलिस ने अलग अलग एजेंसी से संपर्क किया। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि वायु सेना के फाइटर प्लेन की सुपरसोनिक बूम की संभावना है। अधिकारियों द्वारा सुरक्षा से संबंधित जानकारी होने के चलते ज्यादा जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई। पुलिस ने स्थानीय जनता से भयभीत ना होने की अपील की है

क्या होता है सुपरसोनिक बूम

सुपर सोनिक बूम या सोनिक बूम किसी भी विमान या वस्तु द्वारा पैदा की जाती है। जब कोई विमान हवा में चलता है तो साउंड वेव पैदा करता है। जब विमान ध्वनि की गति से कम स्पीड से चलता है तो साउंड वेव विमान के आगे की ओर रहते हैं। लेकिन जब विमान साउंड बैरियर तोड़कर ध्वनि की स्पीड से ( 1238km/h) तेज चलता है तब ये सोनिक बूम पैदा होता है। इसमें आपको विमान आने पर पहले कोई आवाज नहीं आती लेकिन विमान के गुजरते ही तेज धमाके जैसी आवाज होती है।

सुपर सोनिक का मतलब होता है ध्वनि से तेज सोनिक बूम एक तरह की चौंका देने वाली तरंगें होती हैं। इस स्पीड में चलने वाले विमानों से इतनी तेज आवाज पैदा होती है कि जमीन पर बम विस्फोट या बादलों की गड़गड़ाहट जैसी आवाज आती है। जब कोई विमान ध्वनि की गति से कम स्पीड से चलता है तो उसके द्वारा उत्पन्न प्रेशर डिस्टरबेंस या साउंड सभी दिशाओं में फैल जाती है लेकिन सुपसोनिक स्पीड में प्रेशर फील्ड एक खास इलाके तक ही सीमित रहता है जो अक्सर विमान के पिछले हिस्से में फैलती है और एक सीमित चौड़े कोने में आगे बढ़ती है!

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media