Skip to Content

Video उत्तराखंड में आज कहां, किस समय और कैसा दिखा वलयाकार सूर्य ग्रहण, अद्भुत नजारा था

Video उत्तराखंड में आज कहां, किस समय और कैसा दिखा वलयाकार सूर्य ग्रहण, अद्भुत नजारा था

Closed
by June 21, 2020 News

आज ( रविवार ) दिन में वलयाकार सूर्य ग्रहण लगा, उत्तराखंड के लिए अच्छी बात है कि यह सूर्य ग्रहण पूरे राज्य में दिखाई दिया। कई जगह मौसम सही न रहने के कारण लोग सूर्य ग्रहण को नहीं देख पाए, वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तराखंड में लोगों ने 95 से 96 फ़ीसदी तक चंद्रमा से ढके हुए सूरज को देखा। जो वलयाकार था, हालांकि पूरे उत्तराखंड से सूर्य ग्रहण दिखाई दिया, लेकिन अगर वलयाकार सूर्यग्रहण की बात करें तो ये उत्तराखंड के कुछ हिस्सों से दिखाई दिया। आइए आपको बताते हैं वह कौन-कौन से हिस्से थे जहां वलयाकार सूर्य ग्रहण दिखा।….आगे देखिए नैनीताल और देहरादून से सूर्य ग्रहण का Video….

वैज्ञानिकों के अनुसार नैनीताल में चंद्रमा ने सूरज के 96 फ़ीसदी हिस्से को ढक लिया, वहीं चमोली, गोपेश्वर, नई टिहरी, जोशीमठ और देहरादून में चंद्रमा ने सूरज के 99 फ़ीसदी हिस्से तक को ढक लिया। यानीकि इन इलाकों में पूर्ण वलयाकार सूर्यग्रहण देखा जा सका। राज्य के बाकी हिस्सों में आंशिक सूर्यग्रहण देखा गया। उत्तराखंड में सवेरे 10:25 बजे पर सूर्य ग्रहण शुरू हुआ और 12:08 बजे के आसपास अपने चरम पर था। 1:54 बजे के आसपास सूर्य ग्रहण खत्म हो गया। आइए हम आपको बताते हैं कि वलयाकार सूर्य ग्रहण क्या होता है….आगे देखिए Dehradun और Nainital से Video….

वलयाकार सूर्यग्रहण तब लगता है जब चाँद सामान्य की तुलना में धरती से दूर हो जाता है। नतीजतन उसका आकार इतना नहीं दिखता कि वह पूरी तरह सूर्य को ढक ले। वलयाकार सूर्यग्रहण में चाँद के बाहरी किनारे पर सूर्य रिंग यानी अंगूठी की तरह काफ़ी चमकदार नजर आता है। अब देखिए देहरादून में कैसा दिखा सूर्य ग्रहण….

Now live Video from Aryabhatta Research Institute of Observational Sciences Nainital ….

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें) 

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media