उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में हिमपात, सैलानियों और व्यवसायियों के चेहरे खिले
14 Jan. 2023. Dehradun. उत्तराखंड में इस सीजन में लंबे समय के बाद कई पर्यटन स्थलों पर मौसम का पहला हिमपात देखने को मिला है, सप्ताहांत होने के कारण हिमपात का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी इन पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं, सीजन के पहले हिमपात के कारण पर्यटन व्यवसायियों के भी चेहरे खिले हुए हैं।
बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के साथ ही गौरसों, औली, रुद्रनाथ, नैनीताल ,चकराता सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। रूपकुंड व वेदनी बुग्याल सहित क्षेत्र के बुग्यालों व हिमालयी क्षेत्र के गांव में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। उत्तरकाशी में गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल घाटी, सांकरी, जखोल, गंगाड, दयारा बुग्याल सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शनिवार को बर्फबारी हुई है।
मौसम के बदले मिजाज के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से किसानों को बड़ी राहत भरी खबर मिली है किसान पिछले कई दिनों से बर्फबारी की की ओर टकटकी लगाए हुए देख रहे थे लेकिन पिछले 2 दिनों से हो रही बरसात के बीच बर्फबारी ने पर्वती क्षेत्र में होने वाले फलों को लेकर बर्फबारी के चलते बड़ी राहत भरी खबर आई है। राजधानी देहरादून से सटे चकराता क्षेत्र में दो दिनो से मौसम खराब है रात से ही रूक रूककर हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है , रात से ही चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है , लोखंडी में मौसम की पहली ताजा बर्फबारी देखने को मिली है इसके अलावा उत्तरकाशी और चमोली में भी मौसम के करवट बदलने के बाद बर्फबारी से पहाड़ियां लकदक दिखाई दे रही है साथ ही बदरीनाथ और केदारनाथ क्षेत्र में भी मौसम की बर्फबारी देखने को मिली है।
धनोल्टी, मसूरी, नैनीताल और चकराता की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हो रही है। अगले दो-तीन दिन पहाड़ों में इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है, वहीं मैदानी इलाकों में कड़ी शीतलहर पड़ रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)