Uttarakhand यहां कई इलाकों में बर्फबारी, मौसम हुआ खुशगवार
13 Dec. 2023. Chamoli. पश्चिमी विक्षोभ के चलते देर रात तक सीमांत जोशीमठ छेत्र सहित नीति माणा घाटी में हुई बर्फबारी के बाद आज एक बार फिर मौसम खुश गवार हो चला है, आप इन तस्वीरों में देख सकते है छेत्र की ऊंची चोटियों पर चमकती श्वेत बर्फ मानो प्रकृति का अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा है।
ये बर्फबारी पर्यटन कारोबारियो सहित सेब बगवानी से जुडे किसानो की फसल के लिए संजीवनी साबित हो रही है, विंटर डेस्टिनेशन औली सहित चैनाप वेली, बद्रीनाथ, स्लीपिंग ब्यूटी, एरा टॉप, कुंवारी पास, गोरसौ बुग्याल में बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है।
जोशीमठ नगर के ऊपरी इलाकों में भी बढ़िया हिमपात होने से चारों और श्वेत बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है, क्षेत्र के दूरस्थ गांवों थेंग, कलगोठ, डूमक, मोल्टा, सुभाई, भल्ला गांव, सूकी, तुगासी सहित धौली गंगा घाटी की नीति घाटी बर्फ के आगोश में है, बर्फबारी के बाद खिली धूप यहां के अद्भुत नजारों में चार चांद लगा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)