उत्तराखंड : आज एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि, राज्य में ये सातवां मामला
उत्तराखंड में आज एक और मरीज में कोरोनावायरस की पुष्टि हो चुकी है, बताया जा रहा है कि मरीज देहरादून में सैन्य अस्पताल में भर्ती है, इस मामले के सामने आने के बाद उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस से प्रभावित यह सातवां मामला आ चुका है। मरीज सेना में सुबेदार है, बताया जा रहा है कि सूबेदार राजस्थान से देहरादून आया था, तबीयत खराब होने पर एमएच रेफर किया गया था, वर्तमान में सूबेदार टू टू बटालियन चकराता में तैनात हैं।
कल ही देहरादून में एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी, जिस मरीज में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी उसकी उम्र 21 साल है और वह दून अस्पताल में भर्ती है। इसके अलावा राज्य में एक अमेरिकी महिला का भी कोरोनावायरस को लेकर इलाज चल रहा है, एक युवक का मामला कोटद्वार में सामने आया था जिसमें कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, उसका भी इलाज चल रहा है। इसके अलावा भारतीय वन अनुसंधान संस्थान में 3 प्रशिक्षु आईएफएस पहले कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे जिनमें से एक व्यक्ति इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुका है, और दो व्यक्ति ठीक होने की स्थिति में आ चुके हैं। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)