लोकसभा चुनाव : उत्तराखंड में वरिष्ठ बसपा नेता हरिदास सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल
23 March. 2024. Dehradun. भाजपा में आज तीन बार के विधायक वरिष्ठ बसपा नेता हरिदास ने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, देश का सर्व समाज, 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य के लिए मोदी जी के नेतृत्व में एक हो रहा है । लिहाजा एनडीए का 400 पार होना और फिर से मोदी जी की सरकार आना तय है ।
प्रदेश मुख्यालय में आयोजित ज्वाइनिंग अभियान में प्रदेश अध्यक्ष भट्ट के साथ प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पूर्व सीएम एवं हरिद्वार लोकसभा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने सभी नए सदस्यों का फूलमाला एवं पट्टा पहनकर स्वागत किया। इस मौके पर अपने संबोधन में भट्ट ने कहा, वरिष्ठ नेता हरिदास का आना, बताता है कि देवभूमि के सभी धर्मों, जातियों, क्षेत्रों एवं वर्गों का समर्थन मोदी जी को हासिल हो गया है। देशवासियों का आशीर्वाद और प्रभु राम की कृपा आज मोदी जी के साथ है, लिहाजा इस बार भाजपा का 370 और एनडीए का 400 पार होना निश्चित है। उन्होंने पार्टी के विचारों में सहमति जताने वाले सभी लोगों को भरोसा दिलाओ कि भी एक संरक्षक होने के नाते सभी लोगों के मान सम्मान का ख्याल रखेंगे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि समय कम है, लिहाजा बिना समय गंवाए हमें पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अभी से जी तोड़ मेहनत में जुटना है।
इस अवसर पर हरिदास ने कहा, मोदी जी का नेतृत्व और सर्व समाज के लिए किए कामों से प्रभावित होकर आज हम सब यहां हैं। पहली बार समाज के पिछले वर्गों के लिए किसी केंद्र सरकार ने इतने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। इसी तरह धामी सरकार के नेतृत्व में राज्य का जिस तरह विकास हो रहा है उसको देखते हुए हम सबको नैतिक जिम्मेदारी महसूस हुई कि उत्तराखंड का दशक लाने के मिशन में हम भी अपना योगदान दें। आदित्य बृजवाल पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बसपा, जनाब अखलाक पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजधन प्रधान, अरविंद पाल प्रधान, जोगिंदर प्रधान, बबलू प्रधान, दीपक चौधरी प्रधान, चौधरी अजीत सिंह, तमरेज प्रधान, आजम खान क्षेत्र पंचायत सदस्य, इसरार अध्यक्ष, मनोज कुमार प्रधान, प्रदुमन प्रधान, एडवोकेट प्रवीण छाबड़ा, पिंकू क्षेत्र पंचायत सदस्य, अमीर आलम क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिंदा हसन सभासद, अंकित प्रधान, चांदमल शर्मा, सुबोध, नरेश कुमार, सौरभ कुमार शर्मा, वैभव राणा, भारत कुमार, विशाल लोहान, विशाल चौधरी, अभिषेक चौधरी, देशराज डीलर, जॉनी कुमार, अखिलेश कुमार, सुभाष पाल, शिव कुमार गिरी, रविंद्र कुमार चौधरी, अमित कुमार, शिवम चौधरी, प्रतीक त्यागी, चंद्रपाल मास्टर, विशाल कुमार, निखिल कुमार, विनय कुमार, फतेह जोशी, साजिद अहमद, विश्वास कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ सैकडों समर्थकों ने पार्टी ज्वाइन की ।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)