Uttarakhand भारी बारिश की चेतावनी के बीच SDRF अलर्ट, 28 टीमें तैनात
मौसम विभाग द्वारा राज्य में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतवानी को देखते हुए प्रदेश की एसडीआरएफ टीम अलर्ट हो गई है। किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए 28 टीमें हर समय तैयार रहेंगी।
एसडीआरएफ की 28 टीमें अलर्ट, मौसम विभाग द्वारा राज्य में आगामी 3 दिनों तक भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी गयी है। जिसके दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक SDRF रिद्धिम अग्रवाल के दिशानिर्देशन एवं सेनानायक SDRF नवनीत सिंह के आदेशानुसार राज्य में व्यवस्थापित SDRF की 28 टीमों को अलर्ट अवस्था में रखा गया है।
रेस्क्यू उपकरणों से लैस है टीमें, बता दें मानसून काल के दौरान अतिवृष्टि से बाढ़, भूस्खलन, बादल फटना इत्यादि घटनाये होती रहती हैं। जिससे जान माल की हानि का भय बना रहता है। किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान जान माल की हानि के न्यूनीकरण एवं तत्काल प्रतिवादन हेतु SDRF की रेस्क्यू टीम पूर्व से ही संवेदनशील स्थानों पर स्थापित है। मानसून काल में आपदाओं की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। जिस हेतु SDRF की टीमें मय रेस्क्यू उपकरणों के अलर्ट रहती है।
सचिवालय में कंट्रोल रूम भी अलर्ट, मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद तत्काल ही सेनानायक के आदेशानुसार राज्य भर में SDRF रेस्क्यू टीमों को किसी भी आपात स्तिथि में तत्काल प्रतिवादन हेतु अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही देहरादून सचिवालय में राज्य आपात परिचालन केंद्र (SEOC) तथा SDRF कंट्रोल रूम को भी अलर्ट पर रखा गया है। निर्देशित किया है कि सूचनाओं के आदान प्रदान तत्काल किया जाए जिससे किसी भी घटनास्थल पर समय से पहुँच कर रेस्क्यू कार्य सुचारू किया जाए।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)