Uttarakhand छुट्टी खत्म, स्कूलों को खोलने का आदेश, पढ़ाई को लेकर ये हैं निर्देश, पढ़िए
प्रदेश में संचालित शासकीय / अशासकीय / निजीविद्यालय (डे-बोर्डिंग) में ग्रीष्मकालीन अवकाश उपरान्त दिनांक 01 जुलाई 2021 से पुनः ऑनलाईन के माध्यम से विद्यालय संचालित किये जाने के सम्बन्ध में राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
आदेश में कहा गया है कि 08 मई 2021 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करे, जिसके द्वारा कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के दृष्टिगत प्रदेश में संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय / निजी विद्यालय (बोर्डिंग) में दिनांक 30 जून 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। इस संदर्भ में अब आदेश दिए गए हैं कि उक्तानुसार घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश अवधि पूर्ण होने के दृष्टिगतकालीन अवकाश समाप्त करते हुये दिनांक 01 जुलाई, 2021 में विद्यालय में पठन-पाठन पुन ऑनलाईन माध्यम से संचालित किया जाना सुनिश्चित करें।
आदेश के अनुसार राज्य में 1 जुलाई से स्कूल खुल जाएंगे लेकिन पढ़ाई सिर्फ ऑनलाइन हो पाएगी। अभी छात्र छात्राओं को स्कूल आने की अनुमति नहीं दी गई है, राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं लेकिन राज्य में अभी संक्रमण के नियंत्रण के लिए स्कूलों को भौतिक रूप से नहीं खोला जा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)