उत्तराखंड : कक्षा 12 तक सभी सरकारी और निजी स्कूल 31 मार्च तक बंद, हालांकि बोर्ड परीक्षाएं रहेंगी जारी
उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में कक्षा 12 तक के सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया है, दुनिया भर में फैले कोरोनावायरस को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। भारत में भी कोरोनावायरस ( Coronavirus) के अब तक 6 दर्जन के करीब मरीज सामने आ चुके हैं, हालांकि उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे राज्य में हाई स्वास्थ्य अलर्ट घोषित किया गया है। आगे देखिए वह आदेश जिसमें सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के लिए कहा गया है।
उत्तराखंड में हवाई अड्डा और चीन और नेपाल से लगी सीमा पर स्वास्थ्य विभाग आने और जाने वालों पर कड़ी नजर रख रहा है, वहीं पूरे देश में इस वक्त सबसे ऊंचे स्तर की सतर्कता बरती जा रही है। जिसकी निगरानी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।
उत्तराखंड में भी त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार कोरोना वायरस को लेकर पूरे अलर्ट पर है, कोरोना वायरस को देखते हुए अगले हफ्ते त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के 3 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रमों पर भी खतरा मंडराने लगा है, सचिव विद्यालयी शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से राज्य के सभी विद्यालयों को आदेश जारी किया गया है। आदेश की प्रति देखिए….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)