Uttarakhand कक्षा 6,7,8,9 और 11 के भी स्कूल अब खुलेंगे, उच्चस्तरीय बैठक में हो गया फैसला
उत्तराखंड में दसवीं और बारहवीं के बाद अब दूसरी कक्षाओं के लिए भी स्कूल खोलने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस संबंध में देहरादून में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई है, बैठक के बाद निर्णय लिया गया है कि नवीं और ग्यारहवीं क्लास के लिए जल्द ही स्कूल खोल दिए जाएंगे और साथ ही कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक भी स्कूल खोलने को लेकर के तैयारी करने के लिए शिक्षा विभाग को कह दिया गया है। आपको बता दें कि कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कूल पहले ही उत्तराखंड में खुल चुके हैं और इन कक्षाओं में भौतिक रूप से पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है।
दरअसल आज सोमवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की इसके बाद निर्णय लिया गया कि कक्षा 9 और 11 को भी जल्द ही खोला जाएगा , साथ ही कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं के लिए भी स्कूल खोले जाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
साफ है कि प्रदेश में शिक्षा विभाग अब स्कूलों को खोलने की दिशा में कदम उठाने जा रहा है और इसके लिए शिक्षा विभाग आपसी मंथन के बाद उस पर निर्णय भी ले चुका है, बताया गया है कि 1 फरवरी से कक्षा छह से आठवीं तक की कक्षाएं खोली जाएंगी जबकि कक्षा 9वी और 11वीं इससे पहले ही रेगुलर रूप से खोल दी जाएंंगी। शिक्षा अधिकारियों को 9वीं और 11वीं की कक्षाएं इसी हफ्ते से शुरू करने के लिये कहा गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)