उत्तराखंड सावधान : कोरोना और अफवाह फैलाने वालों पर अब इस कानून के तहत होगी कार्रवाई, रखी जा रही पैनी नजर
उत्तराखंड में वनभूलपूरा जैसी घटना सामने आने के बाद प्रशासन सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। प्रशासन का मानना है कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी के वनभूलपुरा में अफवाह फैलने के कारण ही लोग लॉकडाउन तोड़ कर सड़कों पर आ गए थे। फिलहाल बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया गया है जहां कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इस सबके बीच आयुक्त कुमांयू मण्डल डा. नीरज खैरवाल ने कहा कि पिछले दिनों कुछ असामाजिक तत्वों एवं अपराधी किस्म के लोगों ने बनभूलपुरा का माहौल खराब करने की कोशिश की, जो कि निन्दनीय है। उन्होेने स्पष्ट किया कि अफवाह फैलाने वालों तथा इस प्रकार की ओछी हरकत करने वालों पर एनएसए लगाया जायेगा तथा कठोरतम कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई जायेग उन्होने कहा कि जो लोग संक्रमण के इस दौरान में प्रशासन के साथ बेहतर सहयोग करेंगे और अच्छा तालमेल बनाकर रखेंगे उन्हे सम्मानित किया जायेगा। इसके विपरीत सहयोग ना करने वालोें के विरूद्व दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। उधर देहरादून में भी डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने एन एस ए लगाने के आदेश जारी कर दिये हैं।
डा. खैरवाल ने कहा कि कई जगह इस प्रकार की घटनाएं भी सामने आई है कि लोगों द्वारा ड्यूटी पर लगे स्टाफ तथा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्रता की है। उन्होने स्पष्ट कहा कि यदि कोेई भी व्यक्ति डयूटी पर लगे लोगों के साथ अभद्रता करता है तो उसके विरू़द्व एफआईआर दर्ज करते हुये कठोर कार्रवाई अमल मे लाई जायेगी।
वहीं देहरादून में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने जगह-जगह थूक कर कोरोनावायरस फैलाने की कोशिश करने वालों, लॉकडाउन के दौरान सील इलाके में झुंड बनाकर जानबूझकर खुले में घूमने वालों और मेडिकल टीम के काम में बाधा डालने वालों पर रासुका लगाने के आदेश जारी किए हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)