Uttarakhand पति को लगी बीबी के अफेयर की भनक, इसके बाद पति की हुई दर्दनाक हत्या
रुद्रपुर में एक पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने पति की हत्या करा दी, बताया जा रहा है कि युवती का किसी और युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी उसके पति को लग गई तो उसने उसका विरोध किया। इससे नाराज युवती द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और अपने प्रेमी से पति की हत्या करा दी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी ने टीम को ढाई हजार के इनाम की घोषणा की है। पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में मृतक रिंकू की पत्नी निशा उर्फ निशु, प्रेमी अभिषेक, हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी आकाश यादव उर्फ बांडा, आकाश यादव उर्फ इक्का ओर शाहिल को गिरफ्तार किया है। आरोपी आकाश यादव से 315 बोर का तमंचा और एक खाली खोखा बरामद किया है।
फरवरी को रूद्रपुर के भदईपूरा में एक युवक की गोली मार कर हत्या करने के मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने घटना का खुलासा किया। घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने घटना को अंजाम देने और घटना में शामिल पाँच आरोपियो को गिरफ्तार किया है साथ ही एक आरोपी फरार चल रहा है। हत्या के पीछे मृतक की पत्नी के साथ एक युवक के अवैध सम्बन्ध होना सामने आया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियो द्वारा बताया गया कि मृतक रिंकू यादव की पत्नी का पास के युवक अभिषेक यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 28 अक्टूबर को रिंकू द्वारा पत्नी और अभिषेक को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ा भी था। तब से लेकर रिंकू द्वारा दोनों पर नज़र रखी जा रही थी। 27 फरवरी को रिंकू की पत्नी बच्चो सहित हल्द्वानी मायके चली गयी थी। इसी दौरान प्रेमी अभिषेक ओर प्रेमिका निशा द्वारा कुछ लोगो की मदद से रिंकू की हत्या की साज़िश रची गयी। हत्या करने से पहले अभिषेक, आकाश यादव उर्फ बांडा, आकाश यादव उर्फ इक्का ओर शाहिल ने पहले खाना खाया और शराब भी पी। जिसके बाद अभिषेक ने रिंकू की हत्या करने के लिए आकाश यादव उर्फ बांडा को 20 हजार रुपये ओर एक तमंचा उपलब्ध कराया। जिसकेे बाद आकाश यादव द्वारा 315 बोर के तमंचे से रिंकू की हत्या कर दी गयी। और रिंकू की मौत की खबर सुनते ही उसकी पत्नी निशा ने अपने पति की हत्या का शक अन्य लोगों पर थोप दिया और इस मामले में रुद्रपुर कोतवाली में 3 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया मुकदमा दर्ज करने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि दर्ज मुकदमे में मृतक की पत्नी द्वारा मृतक के छोटे भाई सहित अन्य रिश्तेदारों पर हत्या को अंजाम देने का आरोप लगाया और तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया लेकिन पुलिस जांच में मामला कुछ और ही निकला पुलिस ने जब गहनता से छानबीन की तो पता चला मृतक की पत्नी निशा उर्फ निशू ने ही अपने पति रिंकू की हत्या कराई है जिसमें पुलिस ने मृतक की पत्नी निशू उसके प्रेमी अभिषेक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर एक तमंचा भी बरामद किया है जबकि इस घटना में शामिल एक आरोपी अभी फरार है। उधमसिंहनगर जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि पत्नी ने प्रेमी संग मिल कर पति की हत्या कराई गई थी। मामले में एसओजी ओर थाना पुलिस ने पाँच आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जा रहा है। और हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है। रिपोर्ट- सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, रूद्रपुर, ऊधमसिंहनगर
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)