Uttarakhand : ऑनलाइन 84 हजार का पड़ गया पिज्जा, खाने को फिर भी नहीं मिला, पूरी खबर पढ़ें
एक युवक को ऑन लाइन पिज्जा बुक करना महंगा पड़ गया। पीड़ित के खाते से साइबर ठग ने 84 हजार की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दी है। साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमांयू रैंज, उत्तराखण्ड , रूद्रपुर को रवि ग्रोवर निवासी मलीक कॉलोनी द्वारा तहरीर सौप कर बताया था कि Google से Pizza Castumer Care का न0 18002081234 Or 09883895637 निकालकर उस पर Pizza के सम्बन्ध में order करने की बात की, उनके द्वारा बताया गया कि आप अपने Phone में एक App anyDesk नाम से डाउनलोड कर लें, उसके बाद हमारा pizza Dilivary boy आपको फोन करेगा। उसकी बात पर विश्वास करते हुये मैंने अपने फोन मे Any Desk नाम से App डाउनलोड किया तथा 5 रू0 का Tranjection उसके बताये अनुसार कर दिया। उसके बाद मेरे पंजाब एण्ड सिंध बैंक के खाता संख्या 01121600090454 नाम M/s ओम इंजीनियर्स आटो मेसन से 5 बार मे कुल रू0 84,888 रू0 Debit हो गये।
जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने साइबर थाने में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। साइबर थाने ने मामले की जांच के बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर विजेंद्र शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)