Uttarakhand बीच सड़क पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोग सवार थे इसमें
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं , इस बीच यहां सोनप्रयाग- त्रिजुगीनारायण मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन पलट गया, घटना में 10 लोग घायल हो गए जिनमें 05 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ द्वारा सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक मंगलवार दिनाँक 21 सितम्बर को पुलिस चौकी सोनप्रयाग द्वारा प्रातः 09:30 बजे SDRF को सूचना दी गयी कि त्रिजुगीनारायण से सोनप्रयाग आते समय एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
उक्त घटना की जानकारी प्राप्त होते ही रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में तत्काल रेस्क्यू हेतु घटनास्थल पर पहुँची तथा रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया।
पिकअप वाहन, वाहन संख्या UK13CA 0960 में 10 स्थानीय लोग सवार थे, वाहन अनियंत्रित होने से पलट गया जिससे सभी लोग घायल हो गए। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए DDRF एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को बाहर निकाला, जिसमे 4 घायलों को अपने वाहन से तथा अन्य को एम्बुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग प्राथमिक उपचार केंद्र पहुँचाया गया। जहाँ से 5 गम्भीर घायलों को अग्रिम उपचार हेतु अन्य अस्पताल ले जाया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)