Uttarakhand यहां वोट पाने के लिए उम्मीदवार ने खुद पर कराया था हमला, पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा
23 February 2022. Rudraprayag. उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में मतदान से दो दिन पहले रात में उत्तराखण्ड क्रांति दल के रुद्रप्रयाग से प्रत्याशी मोहित डिमरी पर हुए हमले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस का दावा है कि चुनाव में माहौल बनाने और सहानुभूति पाने के लिए उक्रांद उम्मीदवार डिमरी ने अपनी कार पर खुद ही हमला करवा दिया था। इस हमले में डिमरी को भी चोटें आई थी और चोट के बाद उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस घटना के बाद पुलिस पर काफी दबाव भी बना था।
पुलिस ने जांच में पाया कि 12 फरवरी की रात्रि को जवाड़ी बाईपास पर उनके द्वारा पत्थर से अपने वाहन को क्षतिग्रस्त होने की घटना फर्जी पाई गई। एसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची थी तो प्रत्याशी व उनके साथी वहां नहीं थे, बल्कि निजी अस्पताल में उपचार करा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और कॉल डिटेल का विस्तार से अवलोकन करने के बाद लोगों के बयान भी दर्ज कि गए। जिससे साफ हो गया कि हमले की सूचना झूठी थी और उक्रांद प्रत्याशी ने खुद ही अपने वाहन के शीशे पत्थर से तोड और खुद को हल्की चोटें लगाई।
वहीं रुद्रप्रयाग पुलिस अब मोहित डिमरी के खिलाफ झूठी सूचना देने के आरोप में कार्रवाई करने जा रही है। इस मामले में आईपीसी की धारा 182 के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना के बाद दर्ज हुए मुकदमे के संबंध में रिपोर्ट भी कोर्ट में भेजी जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)