Uttarakhand यहां रात को लगी भयंकर आग, लोग बोले पहाड़ में ऐसी भीषण आग कम ही दिखती है
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के बांसवाड़ा के गीता कुटीर आश्रम में देर रात भीषण आग लग गई, आग लगने से आश्रम के कई भवन ध्वस्त हो गए हैं, आग के कारण बताया जा रहा है कि लाखों का नुकसान हो गया है। देर रात लगी आग को किसी तरह स्थानीय लोगों ने काबू किया, आश्रम की ओर से बताया गया है कि देर रात आग लगने के बाद इलाके में तेज बारिश हुई, इसके कारण आग को काबू करने में आसानी हुई। इस आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है, हालांकि किसी इंसान को इस आग में किसी तरह का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।
जिस वक्त आग लगी उस वक्त आश्रम में कई लोग मौजूद थे, आग लगने के बाद यहां हड़कंप मच गया, स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए, सभी ने मिलकर आग को बुझाने की कोशिश की। कुछ देर में तेज बारिश शुरू हो गई लेकिन तब तक आग आश्रम के कई भवनों को खाक कर चुकी थी, किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली, उसके बाद लोगों ने प्रशासन को इस अग्निकांड की खबर दी, सवेरे प्रशासन से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंच गए, आग से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस आग में आंश्रम में रखी कई महत्वपूर्ण वस्तु जलकर खाक हो गई हैं। रात होने के कारण आग से हुए पूरे नुकसान का पता नहीं चल सका, लेकिन सवेरे में आग की विभीषिका मौके पर दिख रही है। स्थानीय लोगों का कहना था कि पहाड़ में ऐसी आग कम ही देखने को मिलती है, आग की लपटे दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी, मौसम खराब था और बादल लगे हुए थे, उसके बावजूद भी आग के कारण आसपास के इलाकों के लोग इसे देख पा रहे थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिये नीचे like बटन क्लिक करें)