Uttarakhand : पुलिसकर्मी के हमले में घायल पीआरडी जवान ने दम तोड़ा, पुलिसकर्मी गिरफ्तार, डीआईजी पहुंचे मौके पर, पीआरडी जवानों में गुस्सा
10 June. 2022. Rudraprayag/Rishikesh . रुद्रप्रयाग जिले में पुलिस कर्मी के हमले में घायल हुए पीआरडी जवान ने ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, ऋषिकेश में दम तोड़ दिया है। वहीं आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है और उसे गिरफ्तार किया गया है। पीआरडी जवान से मारपीट और मौत मामले में सिपाही पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी सिपाही को सोनप्रयाग थाना पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया है, दरअसल बैरक में मामूली बात पर पीआरडी जवान और सिपाही के बीच मारपीट हुई थी। हेलमेट से जवान के सर पर चोट लगने से वह गंभीर घायल हो गया था और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक पीआरडी जवान की मौत से अन्य PRD जवानों में भी रोष है। मामले को देखते हुए डीआईजी गढ़वाल के एस नगन्याल भी रुद्रपयाग पहुंचे और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने खुद मोर्चा संभाला, अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिये।
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 9 बजे सोनप्रयाग में पुलिसकर्मी दीपक चन्द सिराई और पीआरडी जवान शूरवीर लाल टम्टा के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद पुलिस कर्मी ने पीआरडी जवान की पिटाई की। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में पुलिसकर्मी ने हैलमेट से पीआरडी जवान के सिर पर हमला किया जिससे उसे गंभीर चोट आई।
पीआरडी के अन्य जवानों और स्थानीय लोगों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे देहरादून भेजा गया। वहीं घटना से आक्रोशित पीआरडी जवानों ने गुरुवार को भीमबली से सोनप्रयाग तक कार्यबहिष्कार किया और कोतवाली सोनप्रयाग में कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पीआरडी जवानों ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की। साथ ही एसडीएम ऊखीमठ, कोतवाली निरीक्षक सोनप्रयाग से भी कार्रवाई की मांग की। आक्रोशित पीआरडी जवानों ने कहा कि उनके साथ आए दिन पुलिसकर्मी इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिससे उनमें असुरक्षा का माहौल बना है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)