उत्तराखंड में यहां भारी बारिश से सड़क की पुलिया टूटी, यात्रा रूट में हुआ बदलाव, ये खबर पढ़कर ही यात्रा करें
8 July. 2024. Nainital. उत्तराखंड में मानसूनी बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है जगह-जगह भरी बरसात के चलते जहां नदी नाले उत्थान पर है वहीं अनेक जगहों पर भी सड़क मार्ग अवरोध हुआ है इन सब के बीच अत्यधिक बरसात होने के कारण कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूटने के कारण रूट डायवर्जन किया गया। कृपया आगे बताये गये रुट प्लान के अनुसार ही यात्रा करें।
रामनगर से हल्द्वानी आने वाले वाहन
नया गाँव, बाजपुर, दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर, से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे।
👉 देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर, जसपुर, हल्द्वानी आने वाले वाहन
काशीपुर से दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे
👉 हल्द्वानी की ओर से कालाढूंगी बाजपुर/रामनगर को आने वाले वाहन
हल्दानी से बाया रूद्रपुर गदरपुर, दौराहा, काशीपुर होते हुए जायेंगे।
दिल्ली/नोयडा गाजियाबाद / अफजलगढ/ जसपुर से हल्द्वानी आने वाले वाहन
वाया काशीपुर, दौराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे
👉 हल्द्वानी को जाने वाले दोपहिया वाहन
वाया कालाढूंगी, चकलुवा, विदरामपुर, भांखडा पुल होते हुये हल्द्वानी जायेगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)