ऋषिकेश में ऐतिहासिक लक्ष्मण झूला पुल की तार टूटी, आवाजाही बंद, तपोवन का पैदल संपर्क खत्म
3 April. 2022. Rishikesh. रविवार को देवभूमि ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला पुल की तार टूट गई है। जिसके कारण पुल पर फिलहाल के लिए आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है। लक्ष्मण झूला पुल की तार टूटने के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है। बताते चले कि लक्ष्मण झूला के पास ही नये पुल बजरंग सेतु का निर्माण कार्य अभी चल ही रहा है।
हालांकि ऐतिहासिक लक्ष्मण झूला पुल को शासन ने 13 जुलाई 2019 को बंद किया था। स्थानीय नागरिकों की समस्या को देखते हुए इस पर सिर्फ पैदल चलने की आवाजाही की छूट दी गई थी। तार टूटने के बाद इस पर फिलहाल आवाजाही रोक दी गई है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि नारायण सिंह रावत ने बताया कि नए पुल के निर्माण का काम पुराने पुल के ठीक बगल में हो रहा है। जिसमें खुदाई का काम चल रहा है। कंपनी की ओर से भारी भरकम मशीनें मौके पर लगाई गई हैं।मिट्टी उठाने वाली करीब 600 किलो वजनी बकेट से टकराकर पुल का संतुलन बनाने वाली तार रविवार की दोपहर टूट गई। जिससे पुल का संतुलन बिगड़ गया। संभावित खतरे को देखते हुए अब लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। पुल के बंद होने से लक्ष्मण झूला और तपोवन के बीच पैदल संपर्क समाप्त हो गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)