Uttarakhand : 7 अधिकारियों के ठिकानों पर CBI का छापा, देशभर में 24 जगहों पर छापेमारी
22 April. 2022. Dehradun. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में मौजूद करीब 7 अधिकारियों के ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई की ओर से छापेमारी की गई है, फिलहाल ये अधिकारी अपने घरों से नदारद बताए जा रहे हैं।
सीबीआई इन अधिकारियों से जुड़े हुए 24 ठिकानों में छापेमारी कर रही है जो पूरे देश में फैले हुए हैं। बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम ने छापेमारी ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस ऋषिकेश में हुई खरीदारी और नियुक्तियों में अनियमितता को लेकर की जा रही है।
सीबीआई की ओर से इस सिलसिले में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया गया है, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में सीबीआई की छापेमारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सीबीआई ने न सिर्फ इन अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की है बल्कि इन अधिकारियों से जुड़े हुए इनके कुछ संबंधियों के यहां भी ऋषिकेश में छापेमारी की गई है। इसके अलावा ऋषिकेश के एक दवा विक्रेता के यहां भी छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि सीबीआई को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में हुई खरीदारी और नियुक्तियों में भारी अनियमितता की शिकायत मिली थी, जिसके बाद सीबीआई की ओर से केस दर्ज किया गया, केस दर्ज करने के बाद सीबीआई की ओर से यह छापेमारी की गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)