हल्द्वानी में शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान, मचा हड़कंप
29 Dec. 2023. Haldwani. नगर निगम प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आज अभियान शुरू कर दिया । शुक्रवार को मंगल पड़ाव इलाके में अभियान चलाया गया, जिसमें सड़क किनारे अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया गया। शहर की सड़कों में अतिक्रमण के चलते बुरा हाल है। हर ओर अतिक्रमण से जाम समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसे में नगर निगम प्रशासन ने बीते दिनों शहर से अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम जारी कर दिया था। इसके तहत आज यह अभियान शुरू कर दिया गया।
अभियान के तहत सिंधी चौराहा के पास अवैध रूप से बनी फलों की दुकानों को हटा दिया गया। इतना ही नहीं फूल मंडी में भी सड़क पर किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।
टीम को आता देख कई अतिक्रमणकारियों ने जहां अपना सामान समेट लिया। वहीं कई फड़- ठेले वालों ने सड़कों से अतिक्रमण हटा लिया। नगर निगम प्रशासन का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय समेत तमाम अफसर मौजूद थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)