उत्तराखंडवासी जो लॉकडाउन में बाहरी राज्यों में फंसे हैं, अब घर आ सकते हैं, ऐसे करें आवेदन
लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जो अपने घरों से दूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद अब ऐसे लोगों को उत्तराखंड लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने इसके लिए एक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है, राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्विटर के जरिए बताया कि बाहरी प्रदेशों में फंसे उत्तराखंडवासियों की जल्द वापसी की तैयारी के निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं। सीएम रावत ने विश्वास दिलाया है कि बाहर फंसा जो भी उत्तराखंडी अपने राज्य लौटना चाहता है, उसकी वापसी के उचित प्रबंध किए जाएंगे। मुख्यमंत्री की तरफ से एक लिंक भी शेयर किया गया है और लोगों से अपील की गई है कि उत्तराखंड से बाहर फंसे लोग इस लिंक के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं….
आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है और अपनी सारी जानकारी दिए गए फॉर्म में भरनी है, उसके बाद आप जहां भी हैं राज्य सरकार आपको उत्तराखंड वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर देगी। कृपया इस लिंक पर क्लिक करें ( नोट-संबंधित लिंक में ट्रैपिक काफी अधिक होने के कारण कई बार ये देर से खुल रहा है, इसलिए लिंक को कॉपी कर बाद में भी खोल सकते हैं) पढ़ते रहिए मिरर उत्तराखंड, लिंक इस प्रकार है…https://t.co/IQNA0xVhNK?amp=1. आप इन फोन नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं…
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)