Uttarakhand यहां मतदाता जागरुकता हेतु रील प्रतियोगिता, ऐसे लें हिस्सा
21 March. 2024. Nainital. स्वीप नैनीताल द्वारा रील प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसकी थीम है ‘मतदाता जागरूकता और मतदान का आह्वान।’
इसमें भाग लेने के लिए रील प्रतियोगिता की थीम पर रील बनाकर स्वीप नैनीताल के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर टैग करना है, आखिरी तारीख 26/03/2024 है। सर्वश्रेष्ठ रील्स को पहला, दूसरा, तीसरा पुरस्कार एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
स्वीप नैनीताल के जिला समन्वयक सुरेश अधिकारी द्वारा बताए गया कि रील प्रतियोगिता मतदाता जागरूकता के लिए एक प्रभावी माध्यम है जिससे यह संदेश घर-घर पहुंचेगा। इसके माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व को समझाया जा सकता है और उन्हें सकारात्मक रूप से मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा सकता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)