हाई अलर्ट पर उत्तराखंड, 7 जिलों में रेड अलर्ट, आपदा प्रतिक्रिया तंत्र पूरी तरह एक्टिव, सीएम ने मंत्रियों को अपने इलाकों में जाने को कहा
15 July. 2023. Dehradun. उत्तराखंड में अगले तीन-चार दिन मौसम के लिहाज से काफी संवेदनशील रहने वाले हैं, मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 19 जुलाई तक राज्य के तकरीबन हर जिले में बारिश की पूरी पूरी संभावना है। वहीं 16 और 17 जुलाई के लिए राज्य के 7 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है जबकि बाकी जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित है। 18 जुलाई को राज्य के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं 19 जुलाई के लिए राज्य के सभी जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है।
16 जुलाई के लिए टिहरी, देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार जिले के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जब 30 दिन बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित है। 17 जुलाई को टेहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में रेड अलर्ट घोषित है जबकि बाकी जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। 18 जुलाई को सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है जबकि 19 जुलाई को सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट घोषित किया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए पूरे आपदा प्रतिक्रिया तंत्र को एक्टिव किया गया है और जिन जिलों में रेड अलर्ट घोषित है उन जिलों के जिला अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त मन्त्रीगणों से अपने-अपने प्रभार के जनपदों में प्रवास कर राहत एवं बचाव के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की अपेक्षा की
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त मन्त्रीगणों से अपने-अपने प्रभार के जनपदों में प्रवास कर राहत एवं बचाव के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की अपेक्षा की है। विदित है कि वर्तमान में राज्य में निरन्तर भारी वर्षा के कारण जगह-जगह आपदा की स्थिति उत्पन्न हुई है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुसार शासन व प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी राहत व बचाव कार्यों में तत्परता से लगे हैं। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सभी मंत्रीगणों को अपने-अपने जनपदों में प्रवास कर राहत एवं बचाव कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने की अपेक्षा की है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)