नैनीताल, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर के लिए रेड अलर्ट जारी, इन तारीखों में रहें सावधान
8 April. 2022. Dehradun. इस समय पूरे उत्तर भारत में काफी तेज गर्मी शुरू हो गई है, उत्तराखंड में भी विभिन्न इलाकों में काफी तेज गर्मी पड़ रही है। यहां कई इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है, इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 9 से 12 अप्रैल के बीच जारी किया गया है, जिसमें 9 और 10 अप्रैल के लिए ऑरेंज अलर्ट और 11 और 12 अप्रैल के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि 9 से 12 अप्रैल तक नैनीताल, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों में दिन का तापमान सामान्य से काफी अधिक रह सकता है। खासकर 11 और 12 अप्रैल को इन जिलों में दिन का तापमान सामान्य से काफी अधिक रह सकता है, इसको देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। अधिक तापमान के कारण जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ सकती हैं, वहीं ऊंचे इलाकों में बर्फ के पिघलने के कारण हिमस्खलन की घटनाएं भी हो सकती हैं।
अधिक तापमान के कारण जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ सकती हैं और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ के पिघलने के कारण हिमस्खलन हो सकता है। इसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से संबंधित प्रशासन से पूरी तैयारी करने के लिए कहा गया है। आपके वेब पोर्टल ‘मिरर उत्तराखंड’ की ओर से आपको सलाह दी जाती है कि अगर आप इन जिलों में रहते हैं तो इन तारीखों में विशेष सावधानी बरतें, अपने आप को गर्मी से बचाने के लिए अधिक मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करें, साथ ही ऊंचाई वाले बर्फीले इलाकों और जंगलों से दूर रहें।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)