Skip to Content

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 650 पदों पर भर्ती, कार्रवाई शुरू करने के आदेश जारी

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 650 पदों पर भर्ती, कार्रवाई शुरू करने के आदेश जारी

Closed
by June 14, 2023 News

14 June. 2023. Dehradun. उत्तराखंड शिक्षा विभाग में रोजगार की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है, शिक्षा विभाग जल्द ही बीआरपी और सीआरपी के 955 पदों पर भर्ती करने जा रहा है, यह पद काफी समय से खाली पड़े थे, अब इन पदों को भरने की मंजूरी दे दी गई है। दरअसल की बीआरपी और सीआरपी ऐसे पद होते हैं जिन्हें शिक्षकों की निगरानी और प्रशिक्षण का काम सौंपा जाता है। इन पदों पर नियुक्त अभ्यर्थी बेसिक और जूनियर स्तर पर शिक्षण कार्य में भी मदद करते हैं।

बीआरपी और सीआरपी के 955 पदों पर जल्दी ही भर्ती शुरू की जाएगी। इसके लिए सरकार ने शिक्षा विभाग को ब्लॉक और संकुल संदर्भ व्यक्ति (बीआरपी–सीआरपी) की आउटसोर्स आधार पर नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी है। इस भर्ती में बीआरपी के 255 जबकि सीआरपी के 670 पदों पर भर्ती होनी है। कानूनी पेंच और विभागीय विवादों के चलते कई वर्षों से इन पदों पर नियुक्तियां नहीं हो पाई थी।

शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी को इस संबंध में कार्यवाही शुरू करने के आदेश दिए हैं। इन पदों पर आउट सोर्स के माध्यम से नियुक्तियां की जाएंगी, आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्त होने वाले कार्मिकों की सेवा अवधि केवल परियोजना की अवधि तक ही होगी। योजना समाप्त होने पर उनकी सेवाएं स्वतः ही समाप्त मानी जाएंगी।

राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा, तिवारी ने जानकारी दी कि बीआरपी- सीआरपी की नियुक्ति में पात्रता और अनुभव के कड़े मानक तय किए जा रहे हैं। इनकी जिम्मेदारी बेसिक और जूनियर स्तर पर शिक्षण में मदद की होगी, इसलिए उनके लिए शिक्षक के समान ही मानक रखे जाएंगे। सामान्य शैक्षिक योग्यता के साथ उच्च शिक्षा की उपाधियों के लिए अतिरिक्त मानदेय देने का प्रावधान होगा।

जल्द ही शिक्षा विभाग के द्वारा मानक तैयार कर इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाने वाली है, इसलिए अगर आप भी बीआरपी और सीआरपी में नियुक्ति की इच्छा रखते हैं तो अभी से तैयारी शुरू कर दीजिए।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media