Uttarakhand दूष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा गिरफ्तार, नैनीताल पुलिस ने रामपुर से पकड़ा
25 September. 2024. Nainital. दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में नामजद दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक मुकेश बोरा को पुलिस ने यूपी के रामपुर से गिरफ्तार किया है।
दुष्कर्म व पॉक्सो के आरोपी दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के रामपुर के चक्कू चौक से गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपी बोरा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में था। रामपुर में वह अपने अधिवक्ता से मिलने पहुंचा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
बता दें मुकेश बोरा पर एक महिला ने दुग्ध संघ में स्थाई नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था ।महिला ने बोरा पर अपनी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद आरोपी बोरा को दुग्ध संघ अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया। बोरा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट की शरण ली थी।18 सितंबर को हाई कोर्ट ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी पर रोक लगाने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया था।
इससे पहले हाई कोर्ट ने सशर्त उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी और अल्मोड़ा कोतवाली में नियमित उपस्थिति दर्ज कराने को कहा था। बोरा ने शुरुआत के पांच दिन हाई कोर्ट ने निर्देश का पालन किया। लेकिन 17 सितम्बर से उसने अल्मोड़ा कोतवाली में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। 18 सितंबर से वह अंडरग्राउंड हो गया।
इसी दिन शाम से नैनीताल पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानो पर दबिश देने लगी। हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत खरिज होने के बाद मुकेश बोरा की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगायी गयी थी। दो एसपी, दो सीओ, एक इंस्पेक्टर, दो चौकी इंचार्ज व एसओजी इंचार्ज बोरा की तलाश में कई राज्यों की खाक छान रहे थे।
पुलिस ने बोरा के हमदर्दों का पता लगाने के लिए भी खुफिया तंत्र को भी लगा रखा था। इस बीच पुलिस टीमों ने बोरा का सुराग लगाने के लिए 300 से अधिक लोगों से पूछताछ की। सर्विलांस टीम लगातार एक्टिव मोड पर थी। पुलिस से बचने के लिए बोरा मोबाइल का प्रयोग भी नहीं कर रहा था, जिसके चलते उसकी तलाश में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)