Skip to Content

पौड़ी के यमकेश्वर इलाके में बारिश ने मचाई तबाही, रात भर दहशत में रहे ग्रामीण

पौड़ी के यमकेश्वर इलाके में बारिश ने मचाई तबाही, रात भर दहशत में रहे ग्रामीण

Closed
by August 18, 2023 News

18 August. 2023. Kotdwar. यमकेश्वर विकास खंड में आपदा थमने का नाम नहीं ले रही, 13 अगस्त की आपदा के बाद आज रात एक बार फिर प्रकृति ने अपना क्रूर रुप दिखाते हुये ग्राम पंचायत सिंदुडी के बैरागड गाँव में भारी तबाही मचाई, स्थानीय ग्रामीण रात भर भय के साये में घरों से बाहर निकलने को मजबूर हुये। यहाँ पर कुत्ता कटली गधेरे ने अचानक ही उफान पर आने के बाद अपना रास्ता बदल दिया और गाँव के बीचों बीच तबाही मचाते हुये हेंवल नदी की ओर बढ़ा, जिससे कई घर टुट गये व कई मलवे में दबे हुये हैं।

स्थानीय ग्रामीण व पर्यटन व्यवसाईयों ने रात भर जागकर लोगों को सचेत किया, जिससे एक बड़ी जन हानि को टाला जा सका लेकिन स्थानीय ग्रामीण व पर्यटन व्यवसाईयों को अत्यधिक नुक़सान का सामना करना पड़ गया।

स्थानीय ग्रामीण विनोद जुगलान, सुभाष जुगलान, अरुण जुगलान, नरेंद्र कपरुवांण, क्षेत्र पंचायत बूंगा एवं पर्यटन ब्यवसायी सुदेश भट्ट, भगत राम जोशी ,श्रेय ,शेखर एवं स्थानीय युवाओं के साथ रात भर लोगों को सचेत करने में लगे रहे। क्षेत्र पंचायत बूंगा सुदेश भट्ट ने बताया कि बैरागढ़ वर्तमान स्थिति में संपर्क मार्ग से पूर्ण रुप से कट चुका है जिस कारण प्रशासन की ओर से अभी तक किसी प्रकार की कोई राहत नहीं पहुँची है। वहीं प्रधान संगठन यमकेश्वर के संरक्षक रामलाल बेलवाल ने सरकार से ग्रामीणों की ओर से शीघ्र से शीघ्र गाँव के दोनों गधेरों की मशीनों द्वारा सफ़ाई की माँग की गयी है।

वहीं दुगड्डा ब्लॉक के लदोकी गांव में बादल फटने से काफी नुकसान हो चुका है, जहां रास्ते पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, पीने के पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, गौशालाओं के अंदर मलवा घुस चुका है, आवासों पर जगह-जगह दरारें पड़ चुकी हैं, खेती बर्बाद हो चुकी है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media