Uttarakhand पांच जिलों में बारिश का अलर्ट, चारधाम यात्री भी सावधानी बरतें
13 May. 2024. Dehradun. उत्तराखंड के पांच ज़िलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही चारधाम यात्रियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बद्रीनाथ, गंगोत्री, केदारनाथ में तेज़ बारिश की संभावना है वहीं उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है, साथ ही मसूरी और आसपास भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम विभाग ने चारधाम जाने वाले यात्रियों से अपील की है कि वह मौसम के बारे जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करें, सोमवार को चारधाम का अधिकतम तापमान 17 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान आंधी तूफान और बिजली चमकने के अनुमान हैं और लोगों को ऐसे चीज़ों से दूर रहना होगा जिससे करंट लगने का डर हो।
खराब मौसम की चेतावनी के साथ ज़िले में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। बद्रीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही आसपास हल्की बर्फबारी भी हुई और यही वजह है कि बद्रीनाथ में मौसम में भारी गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि आस्था में लीन भक्त अपनी यात्रा को जारी रखे हुये हैं लेकिन ज़रुरत हैं कि बिगड़ते मौसम को देखते हुए वो ज़रूरी सावधानियों को बरतें जिससे ये यात्रा उनके लिये एक सुखद अनुभव रहे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)