रुद्रपुर में यहां अतिक्रमण हटाने की तैयारी, 198 लोगों को थमाया गया नोटिस
19 Feb. 2024. Rudrapur. रुद्रपुर में एक बार फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होने वाली है, इसके लिए नगर निगम की ओर से 198 लोगों को नोटिस दिए गए हैं। लोगों को 15 दिन का समय दिया गया है, लोगों से कहा गया है कि इन 15 दिनों में या तो वह अपने निर्माण के समर्थन में कोई अभिलेख प्रस्तुत करें या अपने अतिक्रमण को खुद हटा लें, अन्यथा 15 दिनों के बाद उनका अतिक्रमण तोड़ दिया जाएगा।
दरअसल 2018 में हाई कोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम की ओर से मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी, इसमें कई अतिक्रमण हटाए भी गए थे, लेकिन कई अतिक्रमण हटाना छूट गया था। एक बार फिर इस संदर्भ में याचिकाकर्ता की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है, इसके बाद नगर निगम एक बार फिर सक्रिय हो गया है। नगर निगम की ओर से 198 लोगों को नोटिस दिए गए हैं और इनसे कहा गया है कि वह 15 दिन के अंदर अपना अतिक्रमण खुद हटा दें, नहीं तो नगर निगम की ओर से अतिक्रमण को तोड़ दिया जाएगा।
इस बार जिन 198 लोगों को नोटिस दिए गए हैं वह सभी अतिक्रमण काशीपुर बायपास और डॉक्टर लाइन में बने हुए हैं। इन सभी को 15 दिन का नोटिस देकर अपने अतिक्रमण खुद हटाने के लिए कहा गया है। दरअसल अतिक्रमण हटाकर यहां सड़क चौड़ीकरण का काम होना है, मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल का कहना है कि 198 लोगों को 15 दिन का नोटिस दिया गया है, इस दौरान लोगों से अपने अतिक्रमण के समर्थन में अभिलेख दिखाने को कहा गया है। अतिक्रमण अवैध होने पर लोगों से अपने अतिक्रमण को खुद हटाने के लिए कहा गया है, ऐसा नहीं होने पर 15 दिनों के बाद नगर निगम अवैध अतिक्रमण को तोड़ना शुरू कर देगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)