बाबा केदार के कपाट तय तारीख को ही खुलेंगे, कोरोना के कारण बदरीनाथ की तरह यहां भी तिथि बदलने की थी खबर
भगवान बदरीनाथ के कपाट खोलने की तिथि महामारी को देखते हुए 15 मई 2020 को प्रातः 4:30 बजे खोलने का निर्णय लिया गया था। गाडु घड़ा परंपरा के लिए तिल का तेल निकालने के लिए 5 मई 2020 की तिथि तय की गई। सोमवार को टिहरी के राजा मनुजेंद्र शाह ने इसकी घोषणा की थी । ऐसे में केदारनाथ धाम के कपाट वैसे तो बदरीनाथ धाम से एक दिन पहले खुलते थे, ऐसे में अभी तक ये माना जा रहा था कि कपाट 14 मई को खुलेंगे, लेकिन मंगलवार को इस संबंध में लिए गये अंतिम निर्णय में बाबा केदारनाथ के कपाट को पूर्व निर्धारित तारीख 29 अप्रैल को ही खोलने का निर्णय लिया गया है, रावल भीमाशंकर लिंग ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है । गंगोत्री और यमनोत्री धाम के कपाट पूर्व निर्धारित तिथि यानीकि 26 अप्रैल को खुलेंगे। आपको बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की पूर्व निर्धारित तिथि 30 अप्रैल तय थी और ऐसे में केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को ही खुलने थे, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी तारीख बदलने की सलाह दी गई थी। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)