Skip to Content

उत्तराखंड चुनाव : हरीश रावत को कांग्रेस पर नहीं भरोसा, बीजेपी हुई हमलावर

उत्तराखंड चुनाव : हरीश रावत को कांग्रेस पर नहीं भरोसा, बीजेपी हुई हमलावर

Closed
by December 23, 2021 News

23 Dec 2021. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत को कांग्रेस के चुनाव जीतने की स्थिति में खुद को मुख्यमंत्री न बनाए जाने का डर हमेशा सताता रहता है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट के जरिए यही चिंता व्यक्त की है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ट्वीट के बाद कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस की पूरी टीम को दिल्ली तलब किया है। दरअसल कांग्रेस संगठन के राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेता हमेशा उत्तराखंड का इस समय का विधानसभा चुनाव संयुक्त नेतृत्व में लड़ने की बात कहते रहे हैं और चुनाव के बाद विधायकों की ओर से मुख्यमंत्री चुनने की बात कहते रहे हैं। हरीश रावत खेमा चुनाव से पहले हरीश रावत को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय करने की जोर शोर से वकालत करता रहा है। इस सबके बीच बुधवार और बृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से ट्वीट किया गया जो उनकी चिंता को साफ-साफ दिखाते हैं। हरीश रावत ने ट्वीट के जरिए कहा कि उन्हें राज्य में काम नहीं करने दिया जा रहा है और ऐसे में वह राजनीति से विश्राम भी ले सकते हैं। इस मामले को लेकर जहां कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है तो वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस पर हमला किया है।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने देहारादून में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि कॉंग्रेस और उत्तरखंडीयत की बात करने वाले हरीश रावत शुरुआत से राज्य निर्माण के खिलाफ रहे हैं और अब चुनाव में चेहरा बनाने को लेकर हो रही सार्वजनिक सिर फुट्टोव्वल जनता देख रही है | चूंकि उनकी आपसी लड़ाई सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से सार्वजनिक हो गयी है इसलिए जनहित में हम इस विषय पर भी अपनी बात रख रहे हैं | उन्होने विस्तार देते हुए कहा कि कोंग्रेसी नेताओं में हो रही यह लड़ाई कोई जनता के लिए नहीं बल्कि अपने लिए दिल्ली दरबार से उत्तराखंड में लूट का लाइसेन्स लेने को लेकर है | क्यूंकि राज्य एवं केंद्र की की अपनी सरकारों के कार्यकाल में इनहोने कभी कोई विकास योजनाएँ राज्य के लिए नहीं शुरू की, उल्टा केंद्र की अटल सरकार द्धारा दिये विशेष औधौगिक पैकेज को भी समय से पहले ही समाप्त करने का कार्य भी इनकी यूपीए सरकार ने किया | साथ ही प्रदेश में भाजपा सरकारों के कार्यकाल में विकास कार्यों को लटकाने भटकाने का काम किया |यही वह कॉंग्रेस है जिसने राज्य निर्माण से जुड़े संसद में रखे प्राइवेट बिल का विरोध किया, इनके बड़े नेताओं ने राजनैतिक महत्वाकांषाओं की पूर्ति के लिए अपनी लांश पर राज्य निर्माण और केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की | कॉंग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड राज्य निर्माण को लेकर न कभी संघर्ष किया, न संकल्प लिया और न ही कभी इनका लगाव था, और अब उत्तराखंडियत का झूठा दावा कर रहे हैं दिवंगत सीडीएस जनरल विपिन रावत और सेना का अपमान करने वाले नेताओं को पार्टी से निकालना तो दूर कभी उनसे माफी भी नहीं मंगवायी | अब वीर ग्राम यात्रा निकालकर लोग को भ्रमित करने की कोशिश में हैं |
 
मदन कौशिक ने पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि उत्तराखंड की चाहत बनने का स्वयं ढ़ोल पीटने वाले हरीश रावत को खुद उनकी ही ने ठुकरा दिया है, उनकी अपनी पार्टी में ही अब चाहत नहीं है |फर्क साफ है कि एक और भाजपा विजय संकल्प यात्रा के माध्यम से अपने विकास कार्यों पर जन आशीर्वाद लेने सूबे के कोने कोने में जा रही है, वहीं दूसरी और कोंग्रेसी जनता के बजाय अपने आलाकमान का आशीर्वाद लेने के लिए दिल्ली के चक्कर काट रहे हैं |फर्क साफ है कि एक और लोकप्रिय भाजपा सरकार की विकास योजनाएँ प्रदेश की जनता को राहत दे रही हैं, वहीं कोंग्रेसी नेताओं में युद्ध से पहले ही हारे हुए योद्धा जैसी छटपटाहट और निराशा नज़र आ रही है |

वहीं इस घमासान के बाद हरीश रावत कुछ नरम हुए हैं, उन्होने ट्वीट कर कहा कि मेरा ट्वीट रोजमर्रा जैसा ही ट्वीट है, मगर आज अखबार पढ़ने के बाद लगा कि कुछ खास है, क्योंकि भाजपा और आप पार्टी को मेरी ट्वीट को पढ़कर बड़ी मिर्ची लग गई है और इसलिये बड़े नमक-मिर्च लगाये हुये बयान दे रहे हैं।
 

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )

(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)


Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media