Skip to Content

उत्तराखंड STF ने नाकाम की बड़ी घटना, कुख्यात इनामी बदमाश गिरफ्तार, नेपाल में भी जा चुका है जेल

उत्तराखंड STF ने नाकाम की बड़ी घटना, कुख्यात इनामी बदमाश गिरफ्तार, नेपाल में भी जा चुका है जेल

Closed
by December 20, 2020 News

उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ को 9 साल से फरार चल रहे एक कुख्यात इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। ये इनामी बदमाश उत्तराखंड में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए निकला हुआ था। इस इनामी बदमाश के खिलाफ उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की पंतनगर पुलिस में 9 साल पहले अपहरण और लूट का एक मामला भी दर्ज हुआ है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह बदमाश नेपाल में भी जेल जा चुका है। हाल में बदमाश उत्तराखंड में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए निकला हुआ था, लेकिन पुलिस को इसके कारनामे की भनक लग गई, इसके बाद उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने टीम बनाकर बदमाश को दबोच लिया।

इस इनामी बदमाश का नाम गुरमीत सिंह पुत्र जागीर सिंह है, इनामी बदमाश का ठिकाना मेरठ इलाके में है जबकि वो उधम सिंह नगर के नानकमत्ता इलाके का रहने वाला है। एसटीएफ को 2 दिन पूर्व खबर मिली कि गुरमीत सिंह हल्द्वानी और नैनीताल के इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए निकला हुआ है। जानकारी मिलने के बाद एसटीएफ ने अपनी एक टीम मेरठ के लिए रवाना की। वहां से गुरमीत सिंह के हल्द्वानी, नैनीताल की ओर निकलने की खबर की पुष्टि हुई। बदमाश के बारे में ज्यादा जानकारी एकत्र करने पर एसटीएफ को पता चला कि गुरमीत सिंह और उनके साथियों ने 2011 में रुद्रपुर के रेडिसन होटल के जनरल मैनेजर को कार सहित अगवा कर लिया था। इसके बाद वह लोग मैनेजर को एक गन्ने के खेत में ले गए थे, जहां उससे ₹50000 लूट लिए गए और उसकी कार को लेकर फरार हो गए। ज्यादा जानकारी एकत्र करने पर पता चला कि गुरमीत सिंह नेपाल में भी जेल जा चुका है, इसके बाद एसटीएफ की एक टीम ने गुरमीत सिंह का पता लगाना शुरू किया।

एसटीएफ को पता लगा कि गुरमीत सिंह सितारगंज इलाके में फर्जी आईडी बनाकर रह रहा है और 9 साल से पुलिस से बचने के लिए लगातार नेपाल में छुपता रहा है। इसके बाद एसटीएफ ने सितारगंज स्थित गुरमीत सिंह के ठिकाने पर छापा मारकर गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media