उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत, 346 पुलिसकर्मी हो चुके हैं अभी तक संक्रमित, मौत का पहला मामला
उत्तराखंड पुलिस में कोरोना संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है, रुद्रपुर पीएसी में तैनात सब इंस्पेक्टर प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह राणा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। शिवराज सिंह राणा 19 अगस्त से देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती थे। शिवराज सिंह राणा की उम्र 55 साल है और वह उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज के निवासी हैं। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस की चिंता और बढ़ चुकी है क्योंकि उत्तराखंड पुलिस में अभी तक 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोनावायरस संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसको देखते हुए पुलिस मुख्यालय देहरादून की ओर से जहां भी जरूरी हो सभी पुलिस कर्मियों का कोरोनावायरस टेस्ट करवाने के आदेश दिए हैं।
पुलिस मुख्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह राणा 7 अगस्त को ट्रेन से रुद्रपुर की यात्रा के दौरान संक्रमित हुए थे, क्योंकि इस दिन ट्रेन के एक डिब्बे में संक्रमित महिला पाई गई थी। उसके बाद उनको क्वॉरेंटाइन भी किया गया, लेकिन 14 दिन तक उन्हें कोई लक्षण नहीं आए, 17 अगस्त को जब उन्होंने वापस ड्यूटी ज्वाइन की तो उन्हें परेशानी शुरू हो गई, जिसके बाद उनको देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। 19 अगस्त को शिवराज सिंह राणा को देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद इलाज के दौरान उन्होंने मंगलवार तड़के दम तोड़ दिया, उत्तराखंड पुलिस में अभी तक 346 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, इसमें से 104 पुलिसकर्मियों का सफल इलाज हो चुका है। कुछ पुलिसकर्मी अभी एहतियातन क्वारंटाइन किए गए हैं।
इस सब के बीच पुलिस मुख्यालय की ओर से भी जहां भी संदिग्ध मामले सामने आ रहे हो वहां पुलिस कर्मियों का कोरोनावायरस टेस्ट कराने के आदेश दिए गए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मीडिया को बताया की छुट्टी से वापस आ रहे पुलिसकर्मियों के टेस्ट भी तेज कर दिए गए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)