Uttarakhand : दंगा फैलाने की कोशिश करने वाले थाने पहुंचो, नहीं तो घर गिरा देंगे, बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस की चेतावनी
16 April. 2022. Haridwar. दिल्ली के जहांगीरपुरी में ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में भी हनुमान जयंती के उपलक्ष में निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव कर माहौल को खराब करने की कोशिश की गई है। शनिवार रात को हुई इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है, क्षेत्र में आगजनी भी हुई और कुछ लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस लगातार शोभा यात्रा पर पथराव करने वाले और माहौल को बिगाड़ने वाले आरोपियों की तलाशी में दबिश दे रही है। वहीं हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के डोडा जलालपुर गांव में पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची, पुलिस ने चेतावनी दी कि आरोपी को थाने पहुंचें नहीं तो उनके घरों को गिरा दिया जाएगा। इसके बाद एक आरोपी घबराकर थाने भी पहुंचा।
दरअसल हरिद्वार जिले में भगवानपुर के डाड जलालपुर गांव के पास हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा के दौरान गाने और शोर-शराबे को लेकर एक समुदाय ने आपत्ति व्यक्त की तो दोनों समुदाय के बीच कहा सुनी हो गई। जिस कारण दोनों समुदाय के बीच मार पीट और पथराव शुरू हो गया। इस पथराव में दोनों समुदाय के 4-5 लोगों को मामूली चोटें आई है। किसी को भी गंभीर चोट नहीं है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर मामले पर काबू पा लिया था, तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस तैनात की हुई है। पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)