Uttarakhand लॉकडाउन में भी सक्रिय था हिस्ट्रीशीटर शातिर चोर, सोना ही सोना बरामद
उत्तराखंड पुलिस ने एक ऐसे हिस्ट्रीशीटर शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो लॉकडाउन के दौरान भी पूरी तरह से सक्रिय था, इस चोर पर उत्तराखंड के कई थानों में केस दर्ज हैं। काफी मशक्कत के बाद उत्तराखंड पुलिस ने इसको गिरफ्तार किया है, चोर के पास से काफी चोरी का सामान और सोना ही सोना बरामद हुआ है।
मिरर उत्तराखंड के कुमाऊं प्रतिनिधि सुरेंद्र गुप्ता ने बताया है कि भारत नेपाल सीमा के क्षेत्र खटीमा में लॉकडाउन के दौरान घरों में हाथ साफ कर घटना को अंजाम देने वाले चोर को पकड़कर पुलिस ने चोरी का खुलासा किया है। घटना की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर संजय पाठक ने पकड़े गए आरोपी के पास से 9 तोला सोना बरामद कर बताया कि मार्च बीस तारीख को एक घर में चोरी की घटना सामने आई थी, जिसको लेकर पुलिस ने विभागीय टीम की तत्परता से चोर को पकड़ लिया।
घटना को अंजाम देने वाला चोर खटीमा का निवासी है जिसके ऊपर उत्तराखंड के अलग अलग थानों में दर्जन भर मामले दर्ज हैं। पकड़े गए अभियुक्त के पास से चोरी किये गए सोने को बरामद कर गिरफ्तार किया गया है और उचित कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)