उत्तराखंड के रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव, एसडीएम सहित 32 लोग बेहोश, पूरे शहर में हड़कंप
30 August. 2022. Rudrapur. जिला मुख्यालय पर आज सुबह एक बड़ी घटना से हड़कंप मचा हुआ है। यहाँ ट्रांजिट कैंप में एक कबाड़ी के गोदाम में हुये जहरीली गैस के रिसाव से उपजिलाधिकारी समेत 32 लोगों के बेहोश होने की खबर है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह ट्रांजिट कैंप में एक कबाड़ी के गोदाम में रखे गैस सिलेंडर से निकली जहरीली गैस की चपेट में आकर दर्जनों लोग बेहोश हो गए। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी भी इसकी चपेट में आ गए हैं। मौके पर एसएसपी, एसडीएम, सीेओ, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। एसडीएम, सीओ और एसडीआरएफ के कर्मचारियों समेत अब तक करीब 32 लोग बेहोश हो चुके हैं। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सभी को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है। घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
बेहोश होने वाले अधिकारियों में, एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बंशलाल यादव, सीओ के हमराह गणेश सत्यपाल, सीओ यातायात आशीष भारद्वाज, सीओ यातायात के गनर भुवन चन्द्र, एसडीआरएफ के इंचार्ज बालम सिंह, एसडीआरएफ के चंदन बिष्ट, फायरब्रिगेड एसडीआरएफ प्रकाश मेहता के अलावा रामवती सर्वेश, सीमा,शीतल, विशाल, बबली देवी, लक्ष्मी 17 वर्ष, सचिन, सलोनी, स्वाति, विकास, पूनम, सोनी, मुकेश, शीला, ज्योत्सना, पंकज, जोगराज, राजवीर, अनीता, पुष्पा देवी, नितिन आदि शामिल हैं। सभी का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
गैस रिसाव के दौरान कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। जिसकी सूचना पर कई एंबुलेंस मौके पर रवाना हुई। जहां से तीन लोगों को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। जबकि 6 से अधिक लोगों को सांस की परेशानी हुई। इस पर एंबुलेंस में रखे गए सिलेंडरों से उन्हें ऑक्सीजन दिया गया। बाद में उनकी हालत में सुधार हो गया। जहरीली गैस के रिसाव की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा को भी उल्टी की शिकायत हो गई। जबकि गोदाम के पास चूहों की मौत हो गई। तो पास में लगा पौधा भी पूरी तरह से झुलस गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News….Facebook पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)