बड़ी खबर : पीएम मोदी का 30 दिसंबर को हल्द्वानी आने का कार्यक्रम, प्रशासन तैयारियों में जुटा
हल्द्वानी 22 दिसम्बर 2021 – कुमाऊं प्रवेश द्वार हल्द्वानी के एमबी इन्टर कालेज मैदान मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों व भाजपा पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भटट, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जिला महामंत्री प्रदीप जनौटी ने एमबी इन्टर कालेज मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान स्टेज बनाने अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चिन्हिकरण किया गया। मैदान मेें नुमाईस लगी थी जिसे हटा लिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी की हल्द्वानी मे जनसभा आगामी 30 दिसम्बर को प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने कहा कि मैदान मे सभी व्यवस्थाओं के साथ ही सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जायेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही जनता को यातायात की असुविधा ना हो यातायात प्लान तैयार किया जा रहा है साथ ही पार्किंग व्यवस्था भी चिन्हित की जा रही है। प्रधानमंत्री द्वारा कार्यक्रम में योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जायेगा।
वहीं सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी 23 दिसम्बर गुरूवार को जनपद भ्रमण पर आ रहे है। जानकारी देते हुये निजी सचिव केके मदान ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी 23 दिसम्बर गुरूवार को अपराह्न 1 बजे हैलीपैड कपकोट से हैली द्वारा प्रस्थान कर 1ः30 बजे एफटीआई हल्द्वानी पहचेंगे। जहां से मुख्यमंत्री कार द्वारा प्रस्थान कर 1ः45 बजे एम.बी इन्टर कालेज हल्द्वानी में प्रधानमंत्री के 30 दिसम्बर के प्रस्तावित हल्द्वानी भ्रमण के कार्यक्रम स्थल एवं अन्य व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री धामी 2ः45 बजे एमबी इन्टर कालेज से कार द्वारा प्रस्थान कर 3 बजे हैलीकाप्टर द्वारा देहरादून को प्रस्थान करेंगे। आगे देखिए पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर क्या बोले डीएम नैनीताल धीरज सिंह गर्ब्याल….
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)