‘मन की बात’ में महासू देवता का जिक्र किया पीएम मोदी ने, देशवासियों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल होने की अपील की, देखिए पूरा कार्यक्रम
31 July. 2022. New Delhi. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 91वे संस्करण के जरिए देशवासियों को संबोधित किया! कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सबसे पहले इस साल 15 अगस्त को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने का जिक्र किया, प्रधानमंत्री ने कहा कि देश इस मौके को आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहा है, उन्होंने देशवासियों से अपील की कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों में तिरंगा लगाएं और प्रधानमंत्री ने कहा कि 2 अगस्त से लोग अपने सोशल मीडिया की डीपी में भी तिरंगा लगा सकते हैं! अपने इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महासू देवता का भी जिक्र किया, दरअसल महासू देवता की हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड के जौनसार इलाके में पूजा की जाती है! अपने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने आंचलिक मेलों का जिक्र करते हुए कहा कि ” हमारे देश में मेलों का भी बड़ा सांस्कृतिक महत्व रहा है, मेले जन-मन दोनों को जोड़ते हैं! हिमाचल में वर्षा के बाद जब खरीफ की फसलें पकती हैं, तब सितम्बर में शिमला, मंडी, कुल्लू और सोलन में सैरी या सैर भी मनाया जाता है, सितंबर में ही जागरा भी आने वाला है। जागरा के मेलों में महासू देवता का आह्वाहन करके बीसू गीत गाए जाते हैं। महासू देवता का ये जागर हिमाचल में शिमला, किन्नौर और सिरमौर के साथ-साथ उत्तराखंड में भी होता है। ” इसके अलावा भी प्रधानमंत्री ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखी, जिनमे खेल, मधुमक्खी पालन और आयुर्वेद जैसे विषय शामिल हैं, आगे आप प्रधानमंत्री के पूरे रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को देख सकते हैं, देखिए वीडियो….
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है कि हम देश को आजादी दिलाने वाले सभी ज्ञात अज्ञात महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान गाथाओं को सदैव याद रखे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर इस स्वतंत्रता दिवस पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान संचालित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेश वासियों से इस महान अभियान में प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पूरे विश्व में हमारी एकता का संदेश जाएगा। आज पूरा विश्व भारत की ओर देखता है। भारतीय संस्कृति, योग व आयुष के महत्व को दुनिया मान रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं अन्य गणमान्य लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News….Facebook पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)